जी हा इसमें कोई शक नहीं है की आज के समय में SEO की नौकरी अच्छा वेतन देने वाली साबित हो चुकी है. और आज सभी लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा रहे है. और इस वजह से SEO और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट लोगो की सभी प्रकार के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा डिमांड बढ़ रही है. सभी लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन फेमस करना चाहते है.
मानो, Covid-19 ने ऑनलाइन बिजनेस को एक बढ़ावा सा दे दिया है. और डिजिटल मार्केटिंग समय के साथ साथ खुद को बढ़ा रहा है और साथ ही साथ ऐसे लोग जो SEO और डिजिटल मार्केटिंग की नौकरी करते है उनके लिए कमाई के साधन भी बढ़ा रहा है.
SEO क्या है:- SEO का फुल फॉर्म (Search Engine optimisation) है यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे वेबसाइट को सर्च इंजनो जैसे (गूगल, याहू, बिंग, डक डक जो, यांडेक्स, और अन्य) पर उच्चतम रैंकिंग प्रदान करने में मदद मिलती है जिससे की आपकी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक आ सके और आपकी बिक्री की दर बढाई जा सके.
SEO करने के लिए on-page, off-page, technical-SEO, लिंक- बिल्डिंग, केव्रोड रिसर्च, कंटेंट writing जैसे बहुत सारे अलग तरीके है.
SEO Job Description:- एक SEO specialist की यह जिम्मेदारी होती है की वो किसी भी वेबसाइट को इस प्रकार से सर्च इंजिन्स (गूगल, याहू, बिंग) के अनुकूल करे की वेबसाइट सभी सर्च इंजन पर अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सके. एक SEO specialist बहुत प्रकार की एक्टिविटीज करते है और यह सुनिश्चित करते है की आपके वेबसाइट relevant कीवर्ड्स और phrases पर रैंक करे.
कुछ इस प्रकार की जिम्मेदारियां होती है:-
- कीवर्ड रिसर्च करना
- गूगल अल्गोरिथम को ध्यान में रखते हुए सर्विस और प्रोडक्ट के लिए कंटेंट लिखना
- बैकलिंक बनाने की स्ट्रेटेजीज बनाना ताकि अच्छी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाये जा सके
- ऑन -पेज ऑप्टिमाइजेशन करना जैसे की ” मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, मेटा कीवर्ड्स, कंटेंट में कीवर्ड्स ऐड करना, इंटरनल लिंकिंग करना और भी बहुत कुछ.
- ऑफ -पेज ऑप्टिमाइजेशन करना जैसे की ” Bookmarking, classified, blog commenting, image submission, blog posting करना और भी बहुत कुछ.
- सर्च इंजन को समझना और उसके अनुकूल काम करना
- गूगल की अपडेट को पढ़ते रहना
- अलग-अलग प्रकार के टूल और टेक्निक्स की जानकारी रखना।
SEO Salary:- सैलरी हमेशा ही बहुत सारे फैक्टर्स पर आधारित होती है जैसे की आपका अनुभव, कंपनी का साइज, कंपनी किस जगह पर स्थित है, आपकी पोजीशन क्या है आदि. लेकिन एक SEO स्पेशलिस्ट एक साल में तीन लाख रूपये से लेकर 12 लाख रूपये तक कमा सकता है.
SEO Fresher Job Salary:- SEO फ्रेशर की सैलरी 10 से 15 प्रति माह हो सकती है. क्यूंकि SEO फ्रेशर को बिलकुल भी अनुभव नहीं होता है. और ये सैलरी जगह और कंपनी के साइज की वजह से कम या ज्यादा भी हो सकती है.
SEO Executive Job Salary:- SEO Executive की सैलरी 15 से 20 प्रति माह हो सकती है. क्यूंकि SEO Executive को ज्यादा अनुभव नहीं होता है. और ये सैलरी जगह और कंपनी के साइज की वजह से कम या ज्यादा भी हो सकती है.
SEO team leader job salary:- SEO team leader की सैलरी 35 से 40 हजार रूपए तक हो सकती है और ये सैलरी कंपनी की जगह, कंपनी के साइज पर भी निर्भर करती है.
SEO Project Manager Job Salary:- SEO Project Manager की सैलरी 50 से 70 हजार रूपए तक हो सकती है और ये सैलरी कंपनी की जगह, कंपनी के साइज, और आपके ऊपर क्या क्या जिम्मेदारी है इस पर भी निर्भर करती है.
SEO में नौकरी की योग्यता क्या होती है:- अगर देखा जाए तो उसके लिए कोई विशेष डिग्री नहीं है. आपने जरूर ही सुना होगा की डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री जरुरी होती है या फिर इंजीनियर बनने के लिए B.Tech की डिग्री जरुरी होती है. लेकिन SEO की जॉब के लिए इस प्रकार कोई खास डिग्री की जरुरत नहीं है. परन्तु आज कल SEO की जॉब की डिमांड को बढ़ते हुए देख बहुत से coaching और institute खुल चुके है जो आपको सही जानकारी देने में मदद करते है और कोर्स करके आप जॉब भी प्राप्त कर सकते है.
क्या SEO नौकरी करने के लिए english आना जरूरी है?:- इसमें कोई संदेह नहीं है की SEO में अच्छा वेतन और position प्राप्त करने के लिए आपको इंग्लिश बोलना, समझना, और लिखना बहुत जरुरी है. हलाकि गूगल या कोई भी सर्च इंजन हिंदी और इंग्लिश दोनों अल्गोरिथम के हिसाब से काम करता है लेकिन बहुत ही काम आपको SEO के projects हिंदी में देखने को मिलेंगे. इसलिए आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश जरूर आनी चाहिए।
निष्कर्ष:- इसमें कोई दोराय नहीं है की SEO की नौकरी का चयन करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह नौकरी समय के साथ साथ अपने चरम पर होने वाली है जो आपकी आय में कई गुना तक वृद्धि कर सकती है.
Thanks for clearing my doubts about this job.
Thanks
Good work for sharing Knowledge of SEO.
यह देखकर अच्छा लगा। सभी के लिए महत्वपूर्ण ज्ञान।