Off Page SEO क्या है, इसके फायदे क्या है और इसे कैसे करें ?
जैसा की हम सभी जानते है की SEO को तीन भागों में विभाजित किया गया है ऑन-पेज SEO, ऑफ-पेज SEO, और टेक्निकल SEO. आज हम बात करने वाले है की ऑफ-पेज SEO क्या होता है, कैसे किया जाता है, और इसके क्या फायदे होते है.
ऑफ-पेज SEO क्या होता है :-
ऑफ-पेज SEO सबसे महत्पूर्ण एक्टिविटी है इसको ऑफ-साइट SEO भी कहते है. ऑफ-पेज SEO में हम दूसरे की वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक डालते है ताकि हम अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक प्राप्त कर सके और search engine पर वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ावा मिल सके। ऑफ-पेज SEO को हम SEO की जान भी कह सकते है क्यूंकि इस से ही हम क्वालिटी बैकलिंक्स बनाते है जो हमारी वेबसाइट को सभी search engines पर रैंक करने में मदद करता है.
ऐसा भी कहा जा सकता है की जितने ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक्स होंगे उतना ही फायदा आपको वेबसाइट में देखने को मिलेगा.
ऑफ-पेज SEO की 10 activities :-
ऑफ-पेज SEO के बहुत से फायदे आपको देखने को मिलते है जिनमे से आज कुछ मैं आपको बताने जा रहा हु।
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ना :- ऑफ-पेज SEO करने से आपकी वेबसाइट सभी search engines पर दिखने लगती है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि आपने बैकलिंक बनाये है जो हमारे कीवर्ड को रैंक करने में मदद करती है जिससे ज्यादा ट्रैफिक वेबसाइट पर आता है.
आप देखेंगे की आर्गेनिक ट्रैफिक आपकी वेबसाइट आ रहा है और आपकी सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ावा मिल रहा है
Fast Indexing:- ऑफ-पेज SEO करने से वेबसाइट बहुत ही जल्दी गूगल बॉट्स द्वारा डिस्कवर, क्रॉल और इंडेक्स होती है जो वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती है. और जल्दी जल्दी हमारी वेबसाइट की इनफार्मेशन गूगल तक पहुँचती है.
High-Domain Authority:- (Domain Authority) और (Page Authority) को MOZ नामक एक प्रशिद्ध और माननीय डिजिटल कंपनी मार्किट में लेकर आयी. जो यह बताती है की आपकी वेबसाइट गूगल पर किस no. पर रैंक करेगी.
ऑफ-पेज seo करने से आपकी वेबसाइट का DA (Domain Authority) बढ़ता है. और जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट का DA, और PA (Page Authority) होता है उतना ही लोग आपकी वेबसाइट पर अधिक भरोसा करते है. और आपकी वेबसाइट पर विजिट करते है और आपकी सर्विस को लेते है.
Long-Term Result:- सिर्फ SEO ही एक ऐसी सर्विस है जो आपको लम्बे समय तक गूगल जैसे प्रशिद्ध सर्च इंजन पर रिजल्ट देता है. यदि सही SEO स्ट्रेटेजीज का प्रयोग किया जाये तो आपको बहुत जल्दी और लम्बे समय तक अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे.
Brand Building:- अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने में हम SEO की सहायता ले सकते है क्यूंकि आज 100 में से 90 लोग अपनी जरूरत का हर सामान सबसे पहले गूगल पर ही सर्च करते है. ऐसे में आपकी वेबसाइट यदि गूगल पर अच्छी रैंक कर रही है तो आपका बिज़नेस बहुत ही छोटे समय में ब्रांड बन जायेगा. और लोग आपको जानने लगेंगे.
ऑफ-पेज SEO कैसे करते है?
आप इतना तो समझ ही चुके होंगे की SEO क्या होता है और इसके क्या-क्या फायदे होते है. अब हम जानेंगे की ऑफ-पेज SEO किया कैसे जाता है. मैं यहाँ कुछ ऑफ-पेज SEO की टेक्निक्स बताने जा रहा हु जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है. और एक seo की नौकरी जिसने अभी अभी सुरु की है उसके लिए भी ये ब्लॉग पोस्ट बहुत ही अच्छी साबित होगी।
Bookmarking:- ऑफ-पेज SEO में Bookmarking एक अच्छी भूमिका निभाती है बुकमार्किंग वेबसाइट में आप वेबसाइट का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, वेब पेज URL, कीवर्ड्स, लोकेशन, फ़ोन नंबर आदि डालते है. और ऐसा करने से आपकी वेबसाइट को एक अच्छा रैंक सर्च इंजन पर प्राप्त होगा. आप reddit, medium, akonter जैसे वेबसाइट पर आप बुकमार्किंग कर सकते है.
Classified:- ऑफ-पेज SEO में classified एक अच्छी भूमिका निभाती है इन वेबसाइट के अंदर भी आप टाइटल, डिस्क्रिप्शन, price, कीवर्ड्स लोकेशन, फ़ोन नंबर, photos आदि डाल सकते है. इस एक्टिविटी को करने से वेबसाइट को एक अच्छा रैंक मिलता है.
Profile Creation:- ऑफ-पेज SEO में profile creation एक बहुत अच्छी भूमिका निभाती है इन वेबसाइट पर काम करके वेबसाइट की ब्रांडिंग भी करते है. जिससे वेबसाइट बहुत से लोगो की नजरो में आती है.
Blog Commenting:- Blog Commenting भी एक जानी मानी ऑफ-पेज SEO गतिविधि है जिसमे हम लोगो द्वारा लिखे गए ब्लॉग में कमेंट करते है और उनकी सराहना भी करते है और साथ ही साथ अपने वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है. इससे वेबसाइट के जल्दी क्रॉल और इंडेक्स होने के chances बढ़ जाते है. लेकिन किसी भी वेबसाइट पर काम करने से पहले देखले की दिया हुआ लिंक accept होगा या नहीं.
Blog Posting:- Blog Posting सबसे अच्छी और काम करने वाली एक्टिविटी बताई जाती है. आप इसमें 500-700 शब्दो का ब्लॉग लिख सकते है और अपने मन चाहे कीवर्ड को हाइपरलिंक कर के सर्च इंजन पर अच्छा रैंक प्राप्त कर सकते है.
Micro Blogging:- Micro Blogging भी blog post एक्टिविटी के जैसा ही है इसमें आप 100-200 शब्दो को लिख कर अपने कीवर्ड को हाइपरलिंक कर सकते है.
Image Submission:- हम सभी जानते है की आज कल images और videos का जमाना है और हर कोई फेसबुक और इंस्टाग्राम, reddit, twitter आदि जानी मानी वेबसाइट इस्तेमाल करता है आप इमेज की साथ इमेज का डिस्क्रिप्शन लिख कर वेबसाइट का लिंक दे सकते है जो वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा.
Question & Answer Submission:- आपने बहुत सी ऐसी वेबसाइट देखी होगी जहाँ पर लोगों ने सवाल पूछे होते है. आप उन सवालो के जवाब दे सकते है और अपनी वेबसाइट का प्रचार भी कर सकते है. आप Quora जैसे प्रशिद्ध वेबसाइट के ऊपर काम कर सकते है और आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है. ज्यादा नहीं पर आप कम से कम टॉप 5 वेबसाइट ढूंढ लीजिये ताकि उन पर काम कर सके.
Press Release Submission:- Press Release Submission का मतलब आप लोग जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो कोई बात नहीं। जिस प्रकार जब किसी बड़ी कंपनी में कोई बदलाव होते है या नई प्रोडक्ट लांच किया होता है या फिर कोई भी बात पब्लिक को बतानी होती है तो न्यूज़ और मीडिया के माध्यम से बताई जाती है. और आज की तारिक में ये submission अच्छी अच्छी न्यूज़ और मीडिया वेबसाइट पर किया जाता है. इसको ही Press Release Submission कहा जाता है. ये सबसे कामगर साबित होती है.
निष्कर्ष:- मुझे उम्मीद है इस ब्लॉग से आपको ऑफ-पेज SEO के बारे में कुछ नया सिखने को मिला होगा और आपके कुछ डाउट भी खत्म हो गए होंगे. हम आपने आने वाले ब्लॉग में ऑन-पेज SEO के बारे में बात करेंगे.
You shared very good knowledge.
Nice post. Thank you for sharing this. I gained knowledge of reading this.
Thanks for sharing your valuable reply to this post.
Thanks for sharing your valuable reply to this post.
Thanks for reply, you can also visit these pages for more information about SEO.
Social Bookmarking website list 2023:- https://thehindustanblogs.com/social-bookmarking-website-list/
Social Profile Creation Website list 2023:- https://thehindustanblogs.com/free-profile-creation-website-list-for-seo/
You share nice information